Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराध10 साल पहले संपर्क में आया था नर्स की खुदकुशी का जिम्मेदार...

10 साल पहले संपर्क में आया था नर्स की खुदकुशी का जिम्मेदार गिरफ्तार इस वजह से करता था प्रताड़ित

करीब दो सप्ताह पहले रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल की नर्स राबिया खातून (26) के फंदा लगाकर खुदकुशी करने के मामले का सोमवार को खुलासा हो गया। शादीशुदा राबिया ने अपने रिश्तेदार हारुन की प्रताड़ना से परेशान होकर जान दी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। करीब 10 साल संपर्क में आया हारुक उससे न सिर्फ शादी करना चाहता था, बल्कि उसकी तनख्वाह पर कब्जा कर रखा था। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम पीपली अहीर निवासी महबूब अली की बेटी राबिया का शव अस्पताल के परिसर में बने आवास में मिला था। पति जियाउल मुस्तफा ठाकुरद्वारा के ही गांव शरीफनगर का रहने वाला है। वह गांव में ही रहता है। राबिया यहां इसी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात अपनी ननद नाजिया के साथ रहती थी। राबिया के दो साल की बेटी है। ननद-भाभी मिलकर उसकी देखभाल कर लेती थीं और ड्यूटी भी। 27 अप्रैल की रात जब नाजिया कमरे पर आईं तो राबिया का शव जमीन पर पड़ा देखा, गले में फंदे कसा हुआ था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फंदे से लटकना बताया गया, इससे यह स्पष्ट हो गया था कि उसने खुदकुशी की। बस पुलिस को इसकी वजह पता नहीं चली। फिर पुलिस ने फोरेसिंक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किए। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि राबिया की कॉल डिटेल से सामने आया कि उसकी बातचीत ठाकुरद्वारा के ग्राम मुनीमपुर निवासी मोहम्मद हारुन से अक्सर होती थी। वह दूर का रिश्तेदार है और राबिया से निकाह भी करना चाहता था। तीन साल पहले राबिया का निकाह जियाउल के साथ होने के बाद हारुन यहां आकर अक्सर राबिया को पीटने लगा। फोन पर धमकाना, सैलरी आते ही रकम अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लेना उसके लिए आम हो गया था। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर राबिया ने आत्महत्या कर ली।

पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया और डाल दिया हवालात में
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि कॉल डिटेल से हारुन की संलिप्तता सामने आ गई थी। फोन पर घंटों बात करता था। यह पता चलने के बाद पुलिस ने ननद नाजिया से भी मालूमात की और फिर पूछताछ के लिए हारुन को ठाकुरद्वारा से हल्द्वानी बुला लिया। वह आया विवेचक एसएसआई रोहताश सिंह सागर के साथ मिलकर उससे कई सवाल किए गए। पहले तो वह इधर-उधर की बात करता रहा। जब उसे कॉल डिटेल का रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्य दिखाए गए तो उसने प्रताड़ना की बात स्वीकारी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया गया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments