Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeखास खबरऐतिहासिक क्षण दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल किया पार पहली बार...

ऐतिहासिक क्षण दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल किया पार पहली बार दिल्ली से 800 सैनिक लेकर श्रीनगर पहुंची ट्रेन

दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से श्रीनगर पहुंचने का सपना बुधवार को साकार हो गया। उधुमपर-श्रीनगर-बारामुला (यूएसबीआरएल) रेल लिंक से पहली बार सुरक्षाबलों को लेकर ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर पहुंची। ट्रेन को विशेष रूप से सुरक्षाबलों के लिए चलाया गया। इसमें 800 के करीब सैनिकों को श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया।

यह पहला मौका था, जब इतनी ज्यादा संख्या में सुरक्षाबलों को लेकर ट्रेन ने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च पुल और देश के पहले केबल स्टे पुल को पार किया। तीन जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है। ऐसे में रेलवे बोर्ड ने सुरक्षाबलों के लिए इस विशेष ट्रेन का संचालन किया। ट्रेन बुधवार सुबह आठ बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए रवाना हुई। करीब दस बजे विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च पुल से होते हुए गुजरी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments