काशीपुर। वाहन स्वामी व्यवसायिक प्रयोजन में निजी कारों का धड़ल्ले से प्रयोग कर विभाग को चूना लगाकर खूब मुनाफा कमाने में लगे हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी नाम मात्र के चालान कर रस्म अदायगी करने में लगे हैं। दरअसल मुरादाबाद रोड, पटेल नगर मार्ग आदि स्थानों पर भारी संख्या में निजी कार सुबह से ही खड़ी हो जाती हैं। जहां से बुकिंग होने के बाद विभिन्न स्थानों के लिए रवाना होती हैं। नववर्ष, होली, दीपावली आदि त्योहार और सहालग व छुट्टियों में कारों की डिमांड अधिक रहती है। कारों की मांग बढ़ने और इन वाहनों की संख्या घटने पर टैक्सी बुकिंग दरों में भी वृद्धि हो जाती है।
टैक्स चोरी कर निजी वाहन स्वामी और ट्रेवल्स एजेंसी संचालक खूब चांदी काटते हैं। पुरानी अनाज मंडी के पास वाहन चालकों ने कार खड़ी करने के लिए टैक्सी स्टैंड बना रखा है। यहां अधिकतर निजी कारें खड़ी होती हैं। इसमें पीली नंबर प्लेट वाली टैक्सी कार इक्का-दुक्का ही खड़ी होती हैं। परिवहन और पुलिस अधिकारी इस मार्ग से आए दिन निकलते हैं, लेकिन इन पर कार्रवाई होती नहीं दिखती है। एआरटीओ प्रवर्तन, विमल पांडे ने बताया कि निजी कारों का व्यवसायिक रूप से प्रयोग करने पर मार्च में चार, अप्रैल में तीन, मई में अभी तक चार चालान किए गए हैं। चेकिंग अभियान लगातार चल रहा है।