अल्मोड़ा नगर के एलआर साह रोड स्थित एक दूध डेयरी में सुबह भीषण आग धधक गई। हवा से आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निकांड में डेयरी स्वामी दो लोग पिता और पुत्र झुलस गए। आग से नकदी समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। भीषण आग के चलते घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। नगर के चर्च के समीप एलआरशाह रोड पर गोपाल दुग्ध डेयरी है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 9:30 बजे वहां रोजाना की तरह दूध लेने के लिए लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। अचानक दुकान के भीतर आग भड़क गई। आग लगते ही वहां खड़े ग्राहकों में अफरा तफरी मच गई।
दुकान का स्टाफ ने बाहर निकल कर किसी तरह जान बचाई। डेरी स्वामी गोपाल सिंह (67) और उनके पुत्र रवींद्र सांगा (37) निवासी पोखरखाली सामान को बाहर निकालने के लिए अंदर गए, लेकिन भीषण आग के चलते दोनो पिता पुत्र के हाथ, पैर, चेहरा झुलस गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टाफ आग बुझाने में जुटा रहा लेकिन हवा चलने पर आग तेजी से फैल गई। 10.38 बजे फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना के बाद अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। फायर सर्विस यूनिट ने चार वाहनों से मिनी हाइ प्रेशर से पंपिंग कर दो डिलीवरी होज पाइप तथा होज रील की सहायता से कड़ी मशकत से करीब सवा घंटे बाद आग पर काबू पाया। भीषण अग्निकांड में दुकान में रखी नकदी और अन्य सामान जलकर राख हो गया। एफएसओ महेश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट या गैस चूल्हे की पाइप की लीकेज आग की वजह प्रतीत हो रही है। जांच के बाद ही आग लगने का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।
दो मंजिल में तख्तों ने पकड़ी आग तो मची चीख पुकार
जिस भवन में अग्निकांड हुआ वह काफी पुराना लकड़ी और पत्थर से बना है। आग से डेयरी में रखे सामान के अलावा दो मंजिल के तल पर लगे लकड़ी के तख्तों ने भी आग पकड़ ली। इससे वहां अफरा तफरी का माहौल रहा। फायर और पुलिस कर्मियों के अलावा मौके पर पहुंचे लोगों ने घर में रह रहे परिवारों को वहां से हटाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दूध डेयरी स्वामी दुकान के भीतर रखे सामान और नकदी को बचाने के लिए अंदर गए लेकिन आग भीषण होने से वह चपेट में आ गए। पिता को बचाने के लिए बेटा दुकान के भीतर गया तो वह भी आग की चपेट में आने से झुलस गया। आग लगने के कारण एलआर साह रोड में सुरक्षा की दृष्टि से आग बुझने तक करीब एक घंटा यातायात बंद कर दिया गया। इस रोड में काफी भीड़ रहती है। जिस समय आग लगी उस समय कर्मचारी ड्यूटी और बच्चे स्कूल को आवाजाही कर रहे थे। इस दौरान घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा रहा। सूचना मिलने पर विधायक मनोज तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी दी। विधायक तिवारी ने डीएम, एसएसपी और कोतवाल से वार्ता की। उन्होंने प्रभावित को सहायता देने को कहा।
फायर टीम में ये रहे शामिल
फायर सर्विस टीम में किशन सिंह, लक्ष्मण सिंह, गिरीश धारियाल, हरि सिंह, मुकेश सिंह, रमेश सिंह, उमेश कुमार, उमेश चंद्र सिंह, योगेश शर्मा, महमूद, जीवन जोशी, श्याम लाल, चांदनी, मेनिका, स्वाती, कल्पना, लीला, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।







