कोतवाली क्षेत्र के हरबर्टपुर के हरिपुर में एक बगीचे में आम के पांच हरे पेड़ों की अवैध कटान का मामला सामने आया है। उद्यान सचल दल प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने भू स्वामी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।उद्यान सचल दल केंद्र को हरिपुर में एक बगीचे में आम के हरे पेड़ों की अवैध कटान की सूचना मिली थी। सूचना पर केंद्र प्रभारी बचन सिंह मौका मुआयना के लिए हरिपुर पहुंचे। यहां बाईपास के पास एक बगीचे में पांच पेड़ों के ठूंठ मिले। एक पेड़ जड़ समेत भूमि पर गिरा हुआ था। केंद्र प्रभारी ने जांच में पाया कि पांच आम के पेड़ काटे गए हैं। राजस्व विभाग से जानकारी लेने पर पता चला कि भूमि का स्वामी विकासनगर निवासी दीवान सिंह है। इसरार और एक अन्य व्यक्ति ने पेड़ो को अवैध रूप से काटा था। सीओ बीएल शाह ने बताया कि केंद्र प्रभारी की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय में वृक्ष संरक्षण अधिनियम की संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मुकदमा दर्ज आम के पांच हरे पेड़ काटे
RELATED ARTICLES







