Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधशराब की अवैध फैक्टरी के लिए रेहड़ में चोरी हो रहा था...

शराब की अवैध फैक्टरी के लिए रेहड़ में चोरी हो रहा था एथेनाल

काशीपुर। नोएडा में अवैध शराब की फैक्टरी पकड़े जाने के बाद अब बिजनौर में टैंकरों से एथेनाॅल चोरी होने का भंड़ाफोड़ हुआ है। एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर ने यूपी के थाना रेहड़ पुलिस के सहयोग से रेहड़ के नजदीक स्थित एक ढाबे पर छापा मारकर तीन आरोपियों को 20 हजार लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट के साथ पकड़ लिया। मामले में सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों नोएडा में पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्टरी में इस्तेमाल हो रही रेक्टिफाइड स्प्रिट उत्तराखंड के काशीपुर से सप्लाई होने का मामला प्रकाश में आया था। जानकारी जुटाने पर पता चला कि काशीपुर में स्थित विभिन्न दवा कंपनी में प्रयोग होने वाला रेक्टिफाइड स्प्रिट टैंकरों से चोरी किया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसटीएफ एसआई अपनी टीम के साथ 15 मई को रेहड़ क्षेत्र में आए।

मुखबिर ने पुलिस को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेहड़ से आगे स्थित मां जगदंबा ढाबे पर चालकों की मिलीभगत से टैंकरों से रेक्टिफाइड स्प्रिट चोरी किया जाता है। तब रेहड़ पुलिस की मदद से ढाबे की निगरानी शुरू कर दी गई। बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे एक टैंकर व एक कार ढाबे पर आकर रुकी। इसमें से उतरे तीन लोग ढाबे पर खड़े टैंकर की सील तोड़कर स्प्रिट ड्रमों में भरने लगे। इस पर एसटीएफ और पुलिस ने दबिश देकर तीन लोगों को पकड़ लिया। रेहड़ क्षेत्र के सीओ राजेश सोलंकी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई। उन्होंने अपना नाम गुड्डू निवासी मुंडिया पिस्तौर कोतवाली बाजपुर, रामसिंह निवासी गांव निवाड़ खास थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद और सुनील कुमार निवासी गांव दौलावाला थाना डिलारी जिला मुरादाबाद बताया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments