क्षेत्र के डालूवाला कला गांव के लोग में इस समय गुलदार की दशहत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार ग्रामीणों के कई पशुओं को शिकार बना चुका है। उन्होंने भाकियू रोड़ के बैनर तले खानपुर रेंजर को ज्ञापन देकर गांव के पास पिंजरा लगाने की मांग की है। खानपुर वन क्षेत्र में आने वाले डालूवाला कलां गांव में इस समय गुलदार ने दहशत फैलाई हुई है। ग्रामीण पाल्ला, विनोद, सतीश, छोटा, जगपाल, मंगल, दिप्पा, बिशन सिंह, मकसूद, जयसिंह, धर्मेंद, शगूर, जातीराम आदि भाकियू रोड़ के बैनर तले खानपुर रैंजर से मिले। उन्होंने रेंजर को ज्ञापन देकर गांव में गुलदार की चहलकदमी से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय से गुलदार गांव में कभी भी आ धमकता है और पशुओं का शिकार करके ले जाता है। गुलदार कई किसानों के दुधारू पशुओं को भी मार चुका है। गुलदार के लगातार गांव में आने से अब ग्रामीणों में भी दहशत है। स्थिति ये है कि ग्रामीण शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं। किसान देर शाम या रात को खेतों में जाने से कतराने लगे हैं। किसान नेता रजत रोड़ ने बताया कि गांव में गुलदार की चहलकदमी के चलते किसान अब बच्चों को घरों से बाहर खेलने भेजने से भी कतराने लगे हैं। उन्होंने वन रेंजर से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के आसपास पिंजरा लगवाने की मांग की है। कहा कि यदि अब गुलदार ने गांव में कोई अनहोनी की तो इसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की है। इसके बाद उन्हें भी वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ेगा।