Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधसिरफिरे आशिक और उसके तीन साथियों पर मुकदमा दर्ज

सिरफिरे आशिक और उसके तीन साथियों पर मुकदमा दर्ज

सेलाकुई थाना क्षेत्र के एक कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा के कमरे में जबरन घुसने और उसे जान से मारने की धमकी देने पर मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के युवक और उसके तीन साथियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक तरफा प्यार में युवक छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा है। युवक पर मध्यप्रदेश और सेलाकुई में पहले से दो मुकदमा दर्ज है। पुलिस को दी तहरीर में छात्रा ने बताया कि वह सेलाकुई स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। वह वर्ष 2023 में कॉलेज में पढ़ने के लिए आई थीं। तब से मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के ईमलीखेड़ा कालापीपल निवासी मयंक परमार उनका पीछा कर परेशान कर रहा है। बताया कि विरोध करने पर उसने गाली गलौज करना और धमकी देना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में उन्होंने थाना सेलाकुई में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

न्यायालय में मुकदमे में गवाही चल रही है। बताया कि करीब एक सप्ताह पहले उसने स्थानीय व्यक्ति प्रशांत से उनके विषय में पूछा था। प्रशांत ने उन्हें बताया कि मयंक उनको मारने के लिए आया था। बताया कि प्रशांत के समझाने पर वह उससे बात करने गई। मयंक उनकी फोटो से छेड़खानी कर अश्लील फोटो बना कर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा। फोन कॉल कर गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। बताया कि एक दूसरे कॉलेज के छात्र और मयंक के दोस्त विशाल सिंह, अंकित कुमार व अमितोझ की मदद से उसने उनके रूम का पता किया। उनके कमरे में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने मौके से भागकर और छिपकर अपनी जान बचाई। बताया कि चारों ने उनके दोस्तों पर हमला किया। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि चारों के खिलाफ अवैध रूप से घर में घुसने, गाली गलौज और आपराधिक धमकी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments