थाना पुलिस ने कालसी और साहिया में बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर 13 मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपये के चालान कार्रवाई की। वहीं, छह लोगो के पुलिस एक्ट के तहत चालान किए। थाना प्रभारी कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कालसी, कस्बा व्यास भूड, हरिपुर, साहिया में सत्यापन अभियान चलाया गया। बताया कि 13 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों के सत्यापन नहीं करवाए थे। सभी के 10-10 हजार रुपये के चालान किए गए। बताया कि छह लोगों पर पुलिस एक्ट के चालान की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि सत्यापन अभियान जारी रहेगा।
सत्यापन न करवाने पर 13 मकान मालिकों के चालान
RELATED ARTICLES