Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डहेलटमेट नहीं लगाने पर एक साल में 5275 चालान

हेलटमेट नहीं लगाने पर एक साल में 5275 चालान

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन की पिछले एक साल की कार्रवाई में सबसे अधिक दोपहिया वाहनों पर हेलमेट नहीं लगाने वालों का चालान किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 तक जहां कुल 9756 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई है। इनमें दोपहिया वाहनों पर हेलमेट नहीं लगाने वाले चालान की संख्या 5275 है। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए साल भर चलाए जाने वाले अभियानों का असर दोपहिया वाहन चालकों पर नहीं हो रहा है। विकासनगर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन की पिछले एक साल की रिपोर्ट इस सच्चाई को दर्शा रही है।

अप्रैल 2024 से लेकर अप्रैल 2025 तक यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल 9756 चालान किए गए हैं। जिनमें ओवर स्पीड में किए गए चालान 1979, भार वाहनों में ओवरलोडिंग पर 280, भार वाहनों में यात्री ढोने पर 188, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग 372, नशे की हालत में वाहन चलाने पर 01, दोपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग नहीं करने पर 5295 और चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग नहीं करने पर 1641 चालान शामिल हैं। चालान की कार्रवाई में सबसे अधिक लापरवाही दोपहिया वाहनों में हेलमेट नहीं लगाने वालों की दिखाई दे रही है। एआरटीओ प्रवर्तन अनिल नेगी ने कहा कि वाहन चालक व दोपहिया वाहन पर बैठकर सफर करने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए हेलमेट अनिवार्य है। परंतु इसके बावजूद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ कार्रवाई संबंधी अभियान जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments