Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधघर में घुसकर नकाबपोश का महिला पर चाकू से हमला

घर में घुसकर नकाबपोश का महिला पर चाकू से हमला

रामनगर। पीरूमदारा के ग्राम उदयपुरी चोपड़ा में नकबापोश ने लूट के इरादे से घर में अकेली महिला पर चाकू से हमला कर दिया। विरोध करने पर महिला के सिर पर डंडे से वार कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाश नकदी लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सोमवार को पीरूमदारा क्षेत्र के ग्राम उदयपुरी चोपड़ा में महावती नाम की महिला घर पर अकेली थी। उसका पति हरिप्रकाश काम पर गया था। सास-ससुर बगीचे में मजदूरी करने गए थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे एक नकाबपोश ने दरवाजा खटखटाया। महिला के दरवाजा खोलते ही उसने चाकू निकाल लिया। महिला के अनुसार, उसने बदमाश का चाकू हाथ से पकड़ लिया। छीनाझपटी में गर्दन में चाकू से घाव हो गए। इसी बीच बदमाश ने उसके सिर पर डंडा मार दिया और जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने बाद उसने सूचना पति व ससुरालियों को दी। बताया कि नकाबपोश अलमारी में रखे पांच हजार रुपये ले गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और पुलिस टीम घटना के खुलासे में लगी है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments