Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधरायरबेली: लैब टेक्नीशियन ने किया गर्भवती का ऑपरेशन नवजात की मौत

रायरबेली: लैब टेक्नीशियन ने किया गर्भवती का ऑपरेशन नवजात की मौत

यूपी के रायबरेली जिले के हरचंदपुर इलाके में उपमा सरजुरानी पाली क्लीनिक में सोमवार को लैब टेक्नीशियन ने गर्भवती का ऑपरेशन कर दिया। इससे नवजात की मौके पर मौत हो गई। प्रसूता की हालत भी गंभीर बनी हुई है। परिजनों के हंगामे के बाद संचालक अस्पताल छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। स्वजन ने चेतावनी दी कि जब तक संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं होता अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं, सीएमओ के आदेश पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव गौतम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

हरचंदपुर गांव निवासी आनंद मोहन श्रीवास्तव ने रविवार रात पत्नी विशाखा (25) को प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। संचालक ने 50 हजार रुपये जमा कराने के बाद ऑपरेशन से प्रसव की बात कही। आरोप है कि पैसे लेकर उसने लैब टेक्नीशियन से ऑपरेशन करा दिया। इस दौरान नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। प्रसूता की हालत नाजुक हो गई। हरचंदपुर थानेदार प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं, एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अस्पताल पंजीकृत है। मंगलवार सुबह से जांच कराई जाएगी।

जांच शुरू होगी कार्रवाई
जांच टीम गठित कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।- डॉ. वीरेंद्र सिंह, सीएमओ

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments