नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र स्थित होटल में ठहरे महाराष्ट्र के पर्यटक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा काटा। कमरे से निकलकर रिसेप्शन में पहुंचे पर्यटक ने हाथ मारकर शीशे का दरवाजा तोड़ दिया। कांच लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस खून से लथपथ पर्यटक को अस्पताल ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। महाराष्ट्र से छह पर्यटक नैनीताल आए थे। वे मल्लीताल स्थित मिड टाउन होटल में ठहरे थे। मंगलवार रात पांच दोस्त घूमने बाजार चले गए, लेकिन कोल्हापुर महाराष्ट्र निवासी अविनाश होटल के कमरे में बैठकर शराब पी रहा था। रात करीब नौ बजे वह नशे में गाली-गलौज और हंगामा करते हुए कमरे से बाहर निकला। पर्यटक को हंगामा करता देख कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह रिसेप्शन पर पहुंच गया। उसने रिसेप्शन में लगे शीशे के दरवाजे पर टक्कर मारी तो शीशा टूटकर उसी पर आ गिरा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
इसके बाद भी वह खून से लथपथ हंगामा करते हुए होटल कर्मियों और राहगीरों को गाली-गलौज करते हुए सड़क तक आ गया। सूचना पर कोतवाल हेम चंद्र पंत, एसआई दीपक कार्की समेत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह पर्यटक को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। इस बीच पर्यटक के साथी भी अस्पताल पहुंच गए, जहां डाक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि पर्यटक के हंगामा करने का वीडियो होटल के सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसमें वह खुद हाथ मारकर शीशा तोड़ते हुए दिख रहा है। इसमें वह घायल हो गया। उसे 70 टांके लगाए गए हैं। उसके बाद यहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल होटल कर्मियों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।