Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधपुलिस की दो टीमें कर रही जांच सुबह नौकरी पर जाने वाला...

पुलिस की दो टीमें कर रही जांच सुबह नौकरी पर जाने वाला था खेत में मिला शव हत्या की आशंका

घोसी कोतवाली क्षेत्र के खैरा मुहम्मदपुर ग्राम पंचायत के नहर के पास गांव निवासी युवक का शव मिला।युवक के गले में नुकीली चीज से वार के निशान मिलने से पुलिस इसे हत्या मानकर जांच में जुटी है। युवक आज ही दिल्ली जाने वाला था, लेकिन रात बारह बजे किसी का फोन आने पर अपने बड़े भाई से कुछ देर बाद लौटने की बात कहकर निकला था।उधर इस मामले में एसपी के निर्देश पर दो टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान रजनीश चौहान (22)के रूप में हुई है। रजनीश दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। एक साल बाद वह छुट्टी लेकर बीस दिन पहले घर आया था।रजनीश के बड़े भाई वैभव की माने तो वह बृहस्पतिवार को दिल्ली निकलने वाला था, उसके लिए बुधवार की रात वह भोजन करने के बाद तैयारी में जुटा था। इस बीच रात 12 बजे किसी का उसके मोबाइल पर फोन आया, जिसके बाद उसने कुछ देर में लौटने की बात कही और घर से बाहर निकल गया।

उधर भोर में सिवान की तरफ निकले कुछ लोगों ने एक युवक को खेत में गिरा देख कर उसके पास पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है और उसके गले पर किसी नुकीली हथियार का निशान है। उसकी सूचना पुलिस में साथ रजनीश के दोनों भाइयों को दी।सूचना मिलने पर सीओ घोसी दिनेशदत मिश्रा और कोतवाल मनोज सिंह फॉरेसिंक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस घटना को लेकर एसपी इलामारन जी ने बताया कि युवक के गले पर निशान मिले है जिससे उसके परिजन हत्या की शंका जता रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा, उधर इस मामले में दो टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments