Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डMBPG में सुबह की पाली में हुई घटना परीक्षा के बीच फिल्मी...

MBPG में सुबह की पाली में हुई घटना परीक्षा के बीच फिल्मी स्टाइल में पहुंचा युवक पेपर लेकर भागा

एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को परीक्षा के बीच तब हड़कंप मच गया, जब बाहर से पहुंचा एक युवक परीक्षा दे रहे दूसरे छात्र का प्रश्नपत्र लेकर भाग गया। प्राध्यापकों और कॉलेज के गार्डों को चकमा देकर वह किसी के हत्थे नहीं चढ़ा। अचानक हुई घटना से कॉलेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में इन दिनों सम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को भी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं हुईं।

सुबह 9 से 12 बजे के बीच बीए द्वितीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। कक्षा संख्या 20 में परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद बाहरी युवक अचानक परीक्षा कक्ष में घुसा और परीक्षा दे रहे छात्र के प्रश्नपत्र पर झपट्टा मारकर बाहर भाग गया। इस बीच परीक्षा ड्यूटी में लगे प्राध्यापक पकड़ने के लिए पीछे-पीछे भागे। कॉलेज गेट के पास खड़े गार्डों ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। घटना से अन्य परीक्षार्थी भी सहम गए। इस बीच परीक्षा कक्ष में अफरातफरी का माहौल रहा। प्राध्यापकों ने प्राचार्य को इस संबंध में जानकारी दी। कुछ देर बाद परीक्षा दे रहे छात्र को दूसरा प्रश्नपत्र दिया गया। तब जाकर वह परीक्षा दे पाया।

सुरक्षा व्यवस्था में चूक, पुलिस नहीं रही मौजूद
एमबीपीजी कॉलेज में परीक्षा के बीच इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कॉलेज में परीक्षाओं के बीच कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के लिए एसएसपी को पत्र भेजा गया था। इसमें चार कांस्टेबल की मांग की गई थी। पर पुलिसकर्मी को कॉलेज में तैनात नहीं किया गया। परीक्षा दे रहे छात्र का प्रश्नपत्र लेकर भागने की घटना का संज्ञान लिया जा रहा है। इस प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी को परीक्षाओं के बीच सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पत्र भेजा गया था, लेकिन यहां किसी की ड्यूटी नहीं लगाई गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी जाएगी। प्रो. एनएस बनकोटी, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments