हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के दुधाधारी चौक पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खड़खड़ी निवासी आलोक पांडेय ने शिकायत देकर बताया कि 21 मई की रात करीब 10 से 10:30 बजे के बीच रावी प्रेम सभा के बाहर अजय गिरी, नितेश गिरी और सन्नी कौशल ने पहले गाली-गलौज की और फिर धारदार हथियार से हमला किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। आलोक पांडेय ने आरोप लगाया कि आरोपी पूर्व में भी कई बार उसे गाली-गलौज और झगड़े की नीयत से परेशान कर चुके हैं।
दूसरे पक्ष के नितेश गिरी ने आरोप लगाया कि वह अपने दोस्त सन्नी कौशल उर्फ विकास के साथ दुधाधारी चौक के पास चाय की दुकान पर रुका था। तभी आलोक पांडेय अपने 2-3 साथियों के साथ घात लगाकर पहले से बैठा था। उन्होंने डंडों और बेल्टों से हमला कर दिया। साथ ही गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दी। घायल नितेश और सन्नी ने जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।