हरिद्वार। 30 बीघा जमीन के सौदे के नाम पर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर मामला सामने आया है। डीआईजी गढ़वाल के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।सन्नी खत्री निवासी निर्मला छावनी हरिद्वार ने डीआईजी गढ़वाल को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी जान-पहचान संजय मेहरा निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी न्यू शिवालिक नगर से थी। संजय ने उसे बताया कि लक्सर तहसील के पुण्डेरपुर उर्फ पीपली में 30 बीघा जमीन सस्ते दामों में मिल रही है। आगे चलकर अच्छे मुनाफे में बेची जा सकती है।संजय ने उसकी मुलाकात अशवद निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर, फरमान अंसारी निवासी ईदगाह रोड ज्वालापुर, विनोद कुमार निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी न्यू शिवालिक नगर, संजय कश्यप निवासी रोशनपुरी रावली महदूद सिडकुल से कराई।
सभी ने यामिन निवासी पुंडेरपुर पीपली लक्सर को जमीन का मालिक बताते हुए उससे मिलवाया। साथ ही इंद्रजीत सहगल से भी मुलाकात कराई। जमीन दिखाने के बाद सौदा 12 करोड़ 90 लाख रुपये में तय किया गया, जिसमें 60 लाख रुपये 22 मार्च 2024 को दे दिए। इसके साथ इकरारनामा भी तैयार किया गया, जिसमें जमीन की रजिस्ट्री दो महीने बाद करने की बात कही गई थी।जब सन्नी ने रजिस्ट्री जल्द कराने की बात की, तो सभी ने टालना शुरू कर दिया। बाद में समझौते और रुपये लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक रुपये नहीं लौटाए। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।