पथरी। पुलिस ने साठ लाख की स्मैक के साथ बरेली के तस्कर को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी तस्कर पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ देहरादून व हरिद्वार में एक-एक एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान गुर्जर बस्ती तिराहा से आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो. अतीफुद्दीन निवासी ग्राम मजनूपुरा थाना भेसोरा जिला बरेली, उत्तर प्रदेश बताया है। तलाशी लेने पर आरोपी से 308 ग्राम स्मैक व एक मोबाइल और 5600 रुपये नकद बरामद हुए हैं। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने स्मैक बरेली के रहने वाले गुड्डू से खरीदी थी। उसे वह हरिद्वार और देहरादून में स्थित काॅलेजों में बेचने के फिराक में था।
स्मैक के साथ बरेली का तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES