हल्द्वानी। जल संस्थान हिम्मतपुर मल्ला में ट्यूबवेल दुरुस्त कर ही सका था कि अब जगदंबानगर का ट्यूबवेल जवाब दे गया। इसकी मोटर करीब तीन महीने पहले ही बदली गई थी।वार्ड आठ के जगदंबानगर स्थित ट्यूबवेल की मोटर शुक्रवार की सुबह फुंक गई। इससे बड़े आबादी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति ठप हो गई।जेई अमित आर्या ने बताया कि तीन दिन के भीतर ट्यूबवेल दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में मोटर खराब होने पर रिपेयर की हुई मोटर लगाई गई थी। वार्ड पार्षद रवि वाल्मीकि ने जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नई मोटर लगाई जानी चाहिए।
ट्यूबवेल खराब होने से वार्ड के प्रगति विहार, कुल्यालपुरा, नवाबी रोड, गंगा इंनक्लेव, जय दुर्गा कालोनी आदि क्षेत्रों के 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, पेयजल की समस्या पर हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर ईई का घेराव किया। कहा कि हिम्मतपुर मल्ला की कृष्णा इन्क्लेव कॉलानी और शांति विहार में पिछले एक माह से पेयजल समस्या बनी हुई है। इससे 50 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, वार्ड नं.10 कुमाऊं विहार मल्ला गोरखपुर क्षेत्र के लोग भी जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर पानी नहीं आने की समस्या बताई। जल संस्थान के ईई आरएस लोशाली ने बताया कि जल्द समाधान कर दिया जाएगा।