सितारगंज। नंधौर नदी में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया। इससे खनन कार्यों में लगे वाहन बीच नदी में फंस गए। वहीं, मजदूरों और वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। शनिवार करीब 11 बजे नंधौर नदी में पानी का बहाव और बढ़ते जलस्तर को देख खनन कार्यों में लगे मजदूरों और वाहन चालकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, कई वाहनों को नदी से नहीं निकाला जा सका और वह बीच नदी में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 11 बजे के आसपास नदी में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया। बताया कि कई वाहन चालक अपने वाहनों को नदी से सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे जबकि कई वाहन नदी में डूब गए। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है।
फंसे खनन वाहन नंधौर नदी में अचानक बढ़ा पानी का बहाव
RELATED ARTICLES