काशीपुर। राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) जनपद भ्रमण के दौरान कार से दोपहर में काशीपुर मंडी विश्राम गृह पहुंचे। यहां जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया। साथ ही राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अल्प विश्राम के बाद राज्यपाल ने करीब सवा तीन बजे काशीपुर से कार के माध्यम से राजभवन नैनीताल के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर एसपी निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, एएसपी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्रा, सीएस चौहान, सीओ दीपक कुमार आदि रहे।
काशीपुर मंडी में राज्यपाल ने किया अल्प विश्राम
RELATED ARTICLES







