Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधजीजा का कत्ल पैंट पर खून के छींटों से बेनकाब तुम्हारे पापा...

जीजा का कत्ल पैंट पर खून के छींटों से बेनकाब तुम्हारे पापा ने बुलाया है हत्या कर डीजे पर नाचते रहे कातिल

शाहजहांपुर के निगोही के गांव जेवा मुकंदपुर में शुक्रवार रात शादी समारोह में दो फुफेरे सालों ने अपने जीजा अमित (30) की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी अभिषेक व अमन समारोह में आकर डीजे पर ऐसे डांस करते रहे, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। कपड़ों पर पड़े खून के छींटों ने दोनों सालों की करतूत को उजागर कर दिया। इस पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात जेवां मुकंदपुर गांव निवासी उमेश की बेटी की बरात आई थी। लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के सिसोरा निकूमपुर गांव निवासी अमित की शादी उमेश की भतीजी से हुई थी। अमित अपने चाचा सरोज के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए ससुराल आए थे। हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी अभिषेक और अमन भी अपने मामा उमेश के यहां शादी में आए थे। रात करीब पौने नौ बजे अभिषेक और अमन बहाने से बुलाकर अमित को बाहर ले गए थे। काफी देर तक अमित के न लौटने पर उनके मोबाइल नंबर पर कॉल की गई, जो बंद मिला। वह रिश्तेदार चंदन के साथ अमित को तलाशने निकले तो उनका शव चकरोड के बीच पड़ा था। देखा तो कनपटी पर गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि अमित की पत्नी की दो-तीन साल पहले मौत हो चुकी है। गांव जेवा मुकंदपुर में ही उनकी भी ससुराल है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी महिला से अवैध संबंधों के कारण उनकी हत्या की गई।

माइकल नाम का युवक भी पुलिस के रडार पर
वारदात में माइकल नाम के एक और युवक के शामिल होने की बात सामने आई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि एक बाइक से अभिषेक व अमन पहुंचे थे, जबकि दूसरी बाइक पर माइकल था। वारदात के बाद माइकल शादी समारोह में नहीं लौटा। पुलिस को संदेह है कि माइकल ने ही आरोपियों को 12 बोर का तमंचा उपलब्ध कराया। इसकी जांच की जा रही है। अमित की हत्या के बाद आरोपियों ने भागने की कोशिश नहीं की। वे वापस शादी समारोह में आए और डीजे पर डांस करने लगे। पैरों में लगी मिट्टी और पैंट पर खून के धब्बे देखकर लोगों को शक हुआ। इसके बाद जब अमित की हत्या की बात फैली तो लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार की रात जेवां मुकंदपुर गांव निवासी उमेश की बेटी की शादी में आए लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के सिसोरा निकूमपुर गांव निवासी अमित की हत्या कर दी गई थी। पुलिस की जांच में एक महिला से संबंध होने के कारण अमित की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस अभी इसे जांच का हिस्सा बता रही है। हत्यारोपी अमित के फुफेरे साले हैं। दोनों भाई पहले से ही पूरी योजना बनाकर आए थे। शादी समारोह में आए हत्यारोपियों ने कार से उतरते ही सबसे पहले अमित के पैर छूए, फिर गले लगाया। थोड़ी देर बात की और उसे चकरोड पर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। शादी समारोह में अमित के न दिखने पर उसके चाचा ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस बीच करीब 45 मिनट तक नदारद रहने के बाद दोनों हत्यारोपी वापस आ गए। डीजे पर डांस करने लगे तो लोगों की नजर नीचे पैरों में लगी मिट्टी व पैंट पर लगे खून के दाग पर गई। लोगों को शक हुआ तो साथ में गए अमित के बारे में पूछताछ की।

इस पर दोनों लोग सही जवाब देने की जगह वरगलाने की कोशिश करने लगे। इस बीच तलाश करने पर अमित का शव मिल गया तो लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। दामाद की हत्या की सूचना पर शादी समारोह में हड़कंप मच गया। सभी खाना-पीना छोड़कर अपने-अपने घरों को जाने लगे। परिजनों ने पुलिस को हत्यारोपियों को सौंप दिया। इधर, एक चर्चा यह भी है कि हत्या की वजह रुपयों का लेनदेन रही। अमित की हत्या के बाद आए परिजन किसी के द्वारा लिए 50 हजार रुपये की बात कर रहे थे, लेकिन यह रुपया किसने किसको दिया। इस पर चुप्पी साध ली और वहां से चले गए। एसपी राजेश द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद थाने पहुंचकर हिरासत में लिए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि टीमें काम कर रहीं हैं। जल्द हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

हत्यारोपी बोले- चलो तुम्हारे पापा ने तुम्हें बुलाया है
परिजनों ने बताया कि अमित की हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी शादी समारोह में वापस आए। अमित के बेटे केशव से बोले-चलो तुम्हारे पापा ने तुम्हें बुलाया है। उनकी इस बात पर संदेह हुआ तो लोगों ने केशव को उनके साथ जाने नहीं दिया, वरना उसके साथ भी कोई अनहोनी हो सकती थी।

अमित के रुपये, जेवरात नदारद
परिजनों ने बताया कि अमित के करीब 24,500 रुपये व मोबाइल नदारद है। चचेरी सास अनीता ने बताया कि अमित सोने की चेन और अंगूठी पहने था। वह भी नहीं मिला है।

मातम में बदलीं शादी की खुशिया
अमित चचिया ससुर उमेश की बेटी किरन के शादी समारोह में आया था। अमित की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख रिश्तेदार खाना छोड़कर चले गए। इसके बाद फेरे डलवाए गए। आननफानन में विदा भी कर दी गई।

पत्नी की डिलीवरी के दौरान हुई थी मौत
परिजनों ने बताया कि अमित का 12 वर्षीय एक बेटा केशव है। करीब चार साल पूर्व दूसरे बच्चे की डिलीवरी के दौरान अमित की पत्नी सोनी की मौत हो गई थी। अमित ने दूसरी शादी नहीं की थी। परिजनों ने बताया कि अमित परिवार का सहारा था। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे किसी महिला से अवैध संबंधों की बात सामने आई है। हालांकि, अभी मामले की जांच की जा रही है। – राजेश द्विवेदी, एसपी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments