हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में असाइनमेंट नहीं करने पर छात्रों और प्राध्यापकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। प्राचार्य कक्ष में वार्ता करने गए छात्रों को कक्ष से बाहर निकाल दिया गया। कुछ देर बाद कॉलेज प्रशासन ने असाइनमेंट जमा करने की तिथियां घोषित की।एमबी कॉलेज में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाओं के बीच असाइनमेंट भी जमा किए जा रहे हैं। सोमवार को भी कई छात्र अपने विषयों के असाइनमेंट जमा करने के लिए कॉलेज पहुंचे लेकिन उनके असाइनमेंट जमा नहीं हो पाए। एक छात्रनेता के साथ अन्य छात्र इस संबंध में प्राचार्य कक्ष में वार्ता करने गए।
कुछ देर तक इस बारे में वार्ता के बाद अचानक छात्रों और प्राध्यापकों के बीच बहस शुरू हो गई। इस पर हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया गया। कुछ देर बाद दोबारा पहुंचे छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और असाइनमेंट जमा करने की तिथि निर्धारित करने की मांग की। इसके कुछ समय बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के लिए असाइनमेंट जमा करने की तिथियां घोषित की। इधर कॉलेज के प्राध्यापकों ने बताया कि छात्रों और विषय से संबंधित प्राध्यापकों ने ग्रुप बनाए हैं, उनमें असाइनमेंट जमा करने की तिथियां डाली जा रही हैं। मगर कई छात्र समय पर इन्हें जमा नहीं कर रहे हैं।