हल्द्वानी। शहर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को कहीं धूप खिली हुई थी तो शहर के कुछ हिस्से में बारिश हो रही थी। कुसुमखेड़ा से आगे हल्की बूंदाबांदी से राहत मिली तो रामपुर रोड क्षेत्र में धूप रहने से उमस बनीं रही। उमस के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में नैनीताल समेत चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इस दौरान तेज हवा चलेगी और आकाशीय बिजली चमकेगी। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम पारा 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मुक्तेश्वर का अधिकतम पारा 22.1 और न्यूनतम पारा 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा।