सिडकुल थाना क्षेत्र में गांजा बेचते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो किलो गांजा बरामद हुआ। कुछ दिन पहले जेल जा चुके आरोपी ही उससे गांजा बिकवाते थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।गणेश विहार कॉलोनी जाने वाली कच्ची रोड पर खाली पड़े प्लॉट पर टीम गश्त करते हुए पहुंची। जहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में हाथ में थैला लिए हुए खड़ा मिला। पुलिसकर्मियों को देखते ही वह भागने लगा। तब पीछा कर उसे पकड़ लिया गया।
आरोपी सुमित कुमार निवासी गांव फूसगढ़ शिव मंदिर के पास थाना थाना भवन जिला शामली यूपी हाल पता रामधाम कालोनी रानीपुर के कब्जे से 2.052 किलो गांजा बरामद हुआ।आरोपी ने बताया कि यह गांजा वे और इशांत तेजियान सुबोध पाल से लाए थे। इसे उसके व ईशांत के कहने पर सौरभ निवासी रामधाम कालोनी से बिकवाते थे। सौरभ, सुबोध और ईशांत कुछ दिन पहले जेल चले गए। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।