ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद हुआ है। आरोपी ने बहादराबाद काली माता मंदिर से बाइक चोरी की थी। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।मंगलवार की देर रात एएसआई प्रताप दत्त शर्मा पुलिस टीम के साथ रेगुलेटर पुल नहर पटरी पर चेकिंग कर रहे थे। तभी बहादराबाद की तरफ से एक बाइक पर एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर वह मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तलाशी लेने पर आरोपी गिरीश कुमार निवासी ग्राम मिलक मुकीमपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। बाइक के बारें में पूछने पर उसने कबूला कि वर्ष 2024 में काली माता तिराहा बहादराबाद से उसने बाइक चोरी की थी। आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। जांच करने पर बाइक सलेमपुर निवासी संतोष कुमार तिवारी के नाम पंजीकृत मिली। चोरी के संबंध में थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।