खटीमा। चकरपुर में बुधवार सुबह बारिश के दौरान बिजली गिरने से दोमंजिले मकान का लिंटर गिर गया। सूचना मिलने पर तहसीलदार ने मौका मुआयना किया।चकरपुर निवासी अशोक कुमार टम्टा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे बिजली गिरने से उनके दोमंजिले मकान के एक कमरे का लिंटर गिर गया, जिससे कमरे में घरेलू सामान और बिजली उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के समय परिवार के सदस्य ग्राउंड फ्लाेर में थे, जिससे जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मकान पुराना था। घटना दैवीय आपदा की श्रेणी में आती है या नहीं इसका पता लगाया जा रहा है।
चकरपुर में बिजली से गिरा मकान का लिंटर
RELATED ARTICLES