Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधमंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन चांदी व्यवसायी की कार से बरामद...

मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन चांदी व्यवसायी की कार से बरामद हुई इतनी रकम गिनते-गिनते थक गए आयकर अधिकारी

मथुरा के मांट में यमुना एक्सप्रेस-वे के जाबरा टोल प्लाजा से मांट पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने एक कार से डेढ़ करोड़ रुपये एवं 450 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। आयकर विभाग की टीम को रुपये गिनने में दो घंटे लग गये। व्यवसायी दिल्ली से चांदी लाकर आगरा में बेचने के बाद रुपये लेकर वापस जा रहा था।बुधवार को आयकर विभाग एवं मांट पुलिस ने स्विफ्ट कार से एक करोड़, उन्नीस लाख, अस्सी हज़ार रुपये बरामद किए गए। इतना ही नहीं कार में सोने के बिस्कुट भी मिले, जिनका वजन करीब आधा किलो निकला।

उप निदेशक आयकर अन्वेषण आगरा हार्दिक अग्रवाल ने बताया कि मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के माधव कुंज निवासी दीपक खंडेलवाल दिल्ली से चांदी लाकर आगरा में बेचते हैं। वह चांदी बिक्री के रुपये लेकर दिल्ली जा रहे थे।सूचना पर मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह से टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कराई। मथुरा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली। उसमें रुपये मिलने की सूचना पर आगरा से आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। चांदी व्यवसायी दीपक खंडेलवाल के साथ पूछताछ की जा रही है। नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम में आयकर अधिकारी लोकेश उत्प्रेति, आयकर निरीक्षक रंजन सैनी, घनश्याम राठौर, संदीप गुप्ता, शिवम श्रीवास्तव शामिल रहे।

मशीन से गिने रुपये
कार से बरामद की गई रकम को गिनने के लिए आयकर विभाग ने मशीन लगाई। करीब दो घंटे में रुपये गिने जा सके। वहीं व्यवसायी दीपक खंडेलवाल ने बताया की वह दिल्ली के चांदनी चौक से सोना और चांदी लाकर आगरा में बेचने का कार्य करता है। जो टैक्स बचता है, वही उसका मुनाफा होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments