हल्द्वानी। काठगोदाम व हल्द्वानी डिपो प्रबंधन ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद रूट के लिए 17 जनरथ एसी बसों की डिमांड का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। अभी डिपो की अधिकतर बसें बीएस-4 मॉडल की हैं और रूट पर चल रही हैं।कुमाऊं के सबसे बड़े डिपो हल्द्वानी व काठगोदाम की ही विभिन्न रूटों पर सबसे अधिक 100 से अधिक बसें संचालित हैं। इनमें कई बसें तो पुरानी हो चुकी हैं और कुछ प्रदूषण के मानकों को पूरा नहीं कर रही हैं। इस वर्ष नवंबर से दिल्ली में बीएस-4 वाहनों का प्रवेश वर्जित होना है। इसे देखते हुए रोडवेज मुख्यालय से विशेषकर दिल्ली रूट के लिए नए मॉडल की बसों की मांग की जा रही है।
काठगोदाम व हल्द्वानी डिपो ने दिल्ली रूट के लिए मांगीं 17 नई जनरथ बसें
RELATED ARTICLES