Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्ड40 हजार की लागत से किया तैयार पहाड़ के किसानों को राहत...

40 हजार की लागत से किया तैयार पहाड़ के किसानों को राहत देगा काशीपुर पॉलीटेक्निक के छात्रों का ड्रोन

काशीपुर पॉलीटेक्निक के कृषि अभियंत्रण व आईटी के छात्र-छात्राओं ने 40 हजार की लागत से स्प्रे और फ्लावर ड्रॉपिंग ड्रोन तैयार किया है। यह एक मल्टीटास्किंग ड्रोन है, जिसे मोडिफाई करके वनाग्नि बुझाने, वन सुरक्षा, वीडियोग्राफी, सर्विलांस आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है। खासकर पहाड़ के किसानों को इससे लाभ मिलेगा।इलेक्ट्रॉनिक्स कार्यशाला के अनुदेशक विकास श्रीवास्तव का कहना है कि कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है।

महंगे होने के कारण छोटे किसान अभी भी नई तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कृषि व आईटी विभाग के छात्र-छात्राओं ने यह ड्रोन तैयार किया है। इसके लिए दिल्ली, चेन्नई, गुजरात, मुंबई से उपकरण मंगाए गए हैं। करीब दो माह की मेहनत के बाद यह बनकर तैयार हुआ है। अब ऑटोनोमस ड्रोन ढाई से तीन लाख की लागत में तैयार करने की तैयारी है। यह अभी बाजार में साढ़े चार लाख की कीमत में उपलब्ध है। संस्थान के छात्रों ने स्प्रे प्रोजेक्ट के तौर पर इसे तैयार किया है। विभाग के उच्चाधिकारी के सामने उड़ा कर दिखाया गया है। इस प्रोजेक्ट को आईआईएस काशीपुर के सामने भी रखने की तैयारी की जा रही है। – बीपी सिंह, प्रधानाचार्य, पॉलिटेक्निक काशीपुर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments