Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधबरेली में फूट-फूटकर रोई महिला फाइनेंस कंपनी पर करोड़ों रुपये हड़पने का...

बरेली में फूट-फूटकर रोई महिला फाइनेंस कंपनी पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप बदायूं में हंगामा

बदायूं में करीब 30 साल से लोगों का करोड़ों रुपये जमा करने के बाद अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी भुगतान नहीं कर रही है। शुक्रवार को कंपनी भागने की सूचना पर सैकड़ों ग्राहक दफ्तर पर पहुंच गए। भुगतान के लिए हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटा तक हंगामा होता रहा। उधर, बरेली के कटरा चांद खां मोहल्ले में कंपनी मालिक के घर का घेराव किया गया। यहां महिलाओं ने कंपनी मालिक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस दौरान कई महिलाओं ने रोते हुए अपनी व्यथा बताई। आरोप लगाया कि उनकी गाढ़ी कमाई सब्जबाग दिखाकर ले ली गई। अब वह लोग भटक रहे हैं। आराधना साहू ने बताया कि उनके छोटे भाई ने 25 लाख रुपये जमा किए। उसने घर तक बेच डाला। उसकी मौत हो चुकी है। हम कहां से लाएंगे अपना भाई। वह अवसाद में चला गया था, जिससे उसकी मौत हुई थी।

पुलिस ने लोगों को समझाया
अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी में हजारों लोगों को करोड़ों रुपया जमा है। भुगतान की समय सीमा निकल जाने के बाद से ग्राहक लगातार अपने भुगतान को लेकर परेशान हो रहे हैं। करीब छह महीने पहले भी ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया था। लेकिन शुक्रवार को फिर से शहर में यह सूचना फैली कि अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी भाग गई है। दफ्तर से सारा सामाना ले जाया जा रहा है। इसके बाद तो लोगों का तांता लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते सैकड़ों की तादात में ग्राहक मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझाया। कंपनी के मालिक से बात कर ग्राहकों को रुपयों का भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया गया।

एफडी, आईडी खोलकर जमा कराया जाता था रुपया
अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी का दफ्तर सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरा सराय शेखूपुर रोड पर है। करीब 30 साल से एजेंटों के माध्यम से आईडी और एफडी के नाम पर रुपये जमा कराती आ रही है। यहां करीब 20 हजार से अधिक ग्राहक ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई जोड़कर जमा कर दी। उम्मीद थी कि पांच साल में रुपया दोगुना हो जाएगा। करीब 15 हजार ग्राहक ऐसे हैं, जिनका करीब एक अरब रुपये कंपनी को भुगतान करना है। यह वह ग्राहक हैं जिनका एक साल पहले ही भुगतान हो जाना चाहिए था लेकिन कंपनी एक साल से ग्राहकों को आज कल करके टालती आ रही है।

कंपनी के अंदर से सभी सामान गायब
कंपनी दफ्तर के अंदर एसी, पंखा, काउंटर, कम्प्यूटर, अलमारी आदि करोड़ों रुपये का फर्नीचर लगा हुआ था। रातोंरात कंपनी के मालिक ने दफ्तर को खाली करा लिया है। शुक्रवार को ग्राहकों को इसकी भनक लगी तो मौके पर पहुंचकर हंगामा किया है। ग्राहकों का कहना है कि उनका भुगतान कराया जाए। सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि कंपनी का कौन मालिक है इसकी जानकारी की जा रही है। तीन एजेंट मौके पर मिले हैं पूछताछ के लिए पुलिस उनको थाने लाई है। जानकारी की जा रही है। मालिक को बुलाकर ग्राहकों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments