राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार निवासी सुलक्षणा मिश्रा ने सीतापुर के मजलिसपुर निवासी रामनारायण त्रिवेदी, उसकी पत्नी सुनैना, बेटे अभिषेक और आशीष पर पेट्रोल पंप में साझेदारी के नाम पर 54 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। मामले में जानकीपुरम पुलिस ने बुधवार को चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।सुलक्षणा के मुताबिक उनके घर में रामनारायण का आना जाना था। अप्रैल 2024 में आरोपी ने उनके पति सुधीर से कहा कि उसकी पत्नी सुनैना के नाम पर 2018 में भारत पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल डीजल पंप का लाइसेंस जारी हुआ था। मगर, रकम के अभाव के कारण पंप का संचालन नहीं हो सका है।
भारत पेट्रोलियम कंपनी के रीजनल ऑफिस गोंडा के नाम पर ड्राफ्ट के जरिये ली रकम
राम नारायण ने पति से संचालन के लिए रकम की मांग की। इसके बदले में उसने पंप में 50 प्रतिशत की साझेदारी की बात कही। ऐसे में सुधीर ने बैंक से लोन लेकर कई किस्तों में जून 2024 से फरवरी 2025 तक राम नारायण को 54 लाख रुपये दिए। इसमें से कुछ रकम आरोपी ने भारत पेट्रोलियम कंपनी के रीजनल ऑफिस गोंडा के नाम पर ड्राफ्ट के जरिये ली। सुलक्षणा का आरोप है कि आरोपी व उसके परिवार ने पेट्रोल पंप का संचालन भी शुरू कर दिया। मगर, उन्हें साझेदारी के दस्तावेज नहीं दिखाए। मुनाफा और पेट्रोल-डीजल बिक्री का कोई हिसाब भी नहीं दिया। मार्च 2025 में पीड़ित के रकम मांगने पर राम नारायण, उसकी पत्नी व दो बेटे हत्या की धमकी देने लगे। इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
साइबर ठगों ने तीन लोगों से ठगे 2.45 लाख
इसके अलावा साइबर जालसाजों ने तीन लोगों से 2.43 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों ने मड़ियांव और कृष्णानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी आशुतोष कुमार को साइबर ठग ने 15 मई को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने का झांसा दिया। इसके बाद उनके खाते से 85 हजार निकाल लिए। कृष्णानगर के इंद्रलोक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र कुमार के खाते से जालसाजों ने 79 हजार और कानपुर रोड के रहने वाले अंजनी कुमार श्रीवास्तव से 81 हजार ऐंठ लिए। पुलिस के मुताबिक सभी मामलों की जांच की जा रही है।