Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डबंदी के दिन फुटपाथ पर सामान बेच रहे बाहरी व्यापारियों का विरोध

बंदी के दिन फुटपाथ पर सामान बेच रहे बाहरी व्यापारियों का विरोध

रुद्रपुर। साप्ताहिक बंदी के दिन बाहरी शहरों से आकर फुटपाथ पर सामान बेचने वालों का विरोध हो रहा है। व्यापार मंडल ने रेडिमेड यूनियन के साथ फुटपाथ पर सामान बेच रहे व्यापारियों का विरोध किया। इसके बाद व्यापारी सामान समेटकर चले गए। व्यापार मंडल ने हर साप्ताहिक बंदी वाले दिन अभियान जारी रखने की बात कही।व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारी बाटा चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने मुख्य बाजार में फुटपाथ पर कपड़े और अन्य सामान बेच रहे बाहरी जगहों के व्यापारियों का विरोध कर खदेड़ दिया। एक बाहरी व्यापारी से उनकी तकरार भी हुई।

संजय जुनेजा ने कहा कि किच्छा, हल्द्वानी के साथ ही बरेली और रामपुर के व्यापारी साप्ताहिक बंदी के दिन रुद्रपुर के मुख्य बाजार में सड़क व फुटपाथ घेरकर सामान की बिक्री करते हैं। इससे स्थानीय लोगों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए नगर निगम जगह चिह्नित कर दी है। इसके बाद ये लोग बाजार में खड़े होते हैं।नगर निगम की टीम ने भी वहां पहुंचकर सामान नहीं उठाने पर चालान की चेतावनी दी। इसके बाद बाहरी व्यापारियों ने सामान समेट लिया और वहां से चले गए। वहां कोषाध्यक्ष संदीप राव, पार्षद चिराग कालरा, राजेश कामरा, पवन गाबा, रेडीमेड यूनियन अध्यक्ष नवीन बांगा, मनीष ठुकराल, सुरेंद्र सिंह, संदीप कामरा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments