नैनीताल। तेज हवा व बारिश के बीच मॉलरोड पर पेड़ टूटने से यातायात बाधित हो गया। इससे लगभग एक घंटे तक पर्यटकों व स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही अंधड़ से बिजली और इंटरनेट की लाइन भी टूट गई। नैनीताल में सोमवार सुबह खिली धूप के बाद दोपहर तक मौसम सामान्य रहा। लगभग तीन बजे अचानक मौसम ने करवट बदल ली। देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। बारिश से लगभग आधा घंटा जन जीवन प्रभावित रहा। तेज अंधड़ व बारिश के दौरान मॉलरोड पर सूचना विभाग के पास बांज का बड़ा पेड़ गिर गया। इससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।
अपर मॉलरोड पर फंसे वाहनों को वापस मल्लीताल जाना पड़ा। पेड़ गिरने की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को वुड कटर से काटकर यातायात सुचारू किया।संयोग से पेड़ गिरने के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं बिजली की लाइन टूटने से करीब एक घंटा आपूर्ति प्रभावित रही। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों में ओले भी गिरे। बारिश के बाद शहर में ठंड महसूस की जा रही है। जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी नवीन धूसिया के मुताबिक अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।