इस वर्ष नैनीझील के जल स्तर के शून्य पर पहुंचने की संभावनाएं लगभग टल गई हैं। दो जून को नैनीझील का जल स्तर एक फीट दो इंच पर है, जो बीते वर्ष के मुकाबले सात इंच अधिक है। इस वर्ष जनवरी से अब तक हुई बारिश भी बीते वर्ष के मुकाबले 102 एमएम अधिक है। बीते वर्ष दो जून तक 150 बारिश हुई है, जबकि इस वर्ष अब तक 252 एमएम बारिश हुई है।नैनीझील के समीप तथा इससे लगे क्षेत्र में स्थापित ट्यूबवैल के माध्यम से नैनीताल शहर के लोगों के पेयजल की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में 24 घंटे पानी की सप्लाई के बाद झील के जल स्तर में गिरावट आती है।
सामान्य दिनों में 24 घंटे में आधा इंच की गिरावट आती है, जबकि पीक ग्रीष्म पर्यटक सीजन में गिरावट एक इंच तक बढ़ जाती है। इस वर्ष भी सर्द मौसम में कम बारिश व बर्फबारी से झील का जल स्तर चुनौती बना हुआ था। लेकिन अप्रैल माह में हुई बारिश ने राहत दी। बीते दिनों हुई बारिश भी झील के लिए वरदान साबित हुई। इन दिनों प्रतिदिन झील के आधा इंच गिर रहे जल स्तर से शून्य तक पहुंचने में 28 दिनों का समय है। यदि सीजन हुआ भी तो 20 दिन से अधिक का पानी मौजूद है। सिंचाई विभाग के ईई डीडी सती का कहना है कि यह राहत की बात है।
02 जून को झील का जल स्तर व बारिश
वर्ष जल स्तर (दो जून को) बारिश (एक जनवरी से अब तक)
2025 एक फीट दो इंच 252 एमएम
2024 सात इंच 150 एमएम
2023 चार फीट तीन इंच 513 एमएम
2022 तीन फीट छह इंच 186 एमएम
2021 दो फीट सात इंच 495 एमएम