Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डनीचे कूद गए यात्री चलती बस में चालक को आया चक्कर सवारी...

नीचे कूद गए यात्री चलती बस में चालक को आया चक्कर सवारी ने स्टेरिंग घुमाकर ब्रेक लगाया

बुधवार देर शाम बदरीनाथ में देवदर्शनी के पास यात्री की सूझबूझ से एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। सोनप्रयाग से यात्रियों को लेकर बस बदरीनाथ जा रही थी। धाम के पास पहुंचने से कुछ पहले देवदर्शनी के पास बस चालक को चक्कर आ गया। बस लड़खड़ाने लगी। चालक के नजदीक बैठे एक यात्री ने तुरंत स्टेयरिंग घुमाकर ब्रेक लगा दिया। नहीं तो बस यहां बन रहे नवनिर्मित भवन से टकरा जाती या नीचे खाई में गिर जाती। बस में 40 लोग सवार थे। बस अनियंत्रित होने से सभी यात्री घबरा गए। इसमें कुछ यात्री बस से नीचे कूद गए। जिससे उन्हें हल्की चोट आई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसओ बदरीनाथ नवनीत भंडारी, अग्नि समन विभाग के एसआई श्याम सिंह, माणा के चौकी प्रभारी विजय प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसआई श्याम सिंह ने बताया कि घटना के दौरान चार सवारी को हल्की चोट आई है। जिन्हें फायर की टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए विवेकानंद हॉस्पिटल में लाया गया। थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि धाम में एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। अगर यह घटना थोड़ा पहले होती तो बस खाई में गिर सकती थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments