रामनगर। बीते मंगलवार को रामनगर से हरिद्वार रोडवेज डिपो की बस बिना जांच के रवाना की गई की थी जो काशीपुर में खराब हो गई थी। इस मामले में एआरएम ने बसों की जांच करने वाले फोरमैन को कारण बताओ नोटिस भेजा है।रामनगर से हरिद्वार रोडवेज डिपो की बस सुबह सात बजे 36 यात्रियों के साथ रवाना हुई। बस को भेजने से पूर्व बिना जांच और ड्यूटी स्लिप के रूट पर रवाना किया गया था। कर्मियों की लापरवाही से बस काशीपुर के पास खराब हो गई थी। इस दौरान यात्रियों को करीब एक घंटा परेशानियों का सामना करना पड़ गया था। एआरएम नवीन आर्या ने बताया कि मामले में फोरमैन को नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर फोरमैन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला सही मिलने पर बस से हुए नुकसान की रिकवरी भी फोरमैन से की जाएगी।
फोरमैन को कारण बताओ नोटिस भेजा
RELATED ARTICLES