खटीमा। आगामी बाढ़ नियंत्रण ड्यूटी से प्राथमिक शिक्षक और शिक्षिकाओं को मुक्त रखने की मांग को लेकर बुधवार को उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने तहसीलदार और नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण ड्यूटी में लगाए जाने के कारण शिक्षक और शिक्षिकाओं में रोष व्याप्त है। इससे शैक्षणिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुच्छेदों का उल्लंघन है। उन्होंने आगामी बाढ़ नियंत्रण ड्यूटी से प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को मक्त रखने की मांग की। वहां पर ब्लॉक अध्यक्ष कमान सिंह सामंत, संयुक्त मंत्री भुवन उप्रेती, महेश पाल रौतेला, गौरीशंकर जोशी, याकूब अली, लक्ष्मण नेगी, दिनेश बगौटी, नितिन चौहान आदि थे।
बाढ़ नियंत्रण ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग
RELATED ARTICLES