हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण कर यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दो जून को एक गांव निवासी महिला ने अपनी पुत्री के अपहरण व यौन उत्पीड़न की शिकायत दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता को बरामद करने के बाद मेडिकल करवाया, जिसमें यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर शाम आरोपी हसनैन निवासी गढ़ रानीपुर को पथरी पुल से धनौरी जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
नाबालिग का अपहरण व यौन उत्पीड़न करने का आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES