हल्द्वानी। शहर के प्रमुख श्री कालू सिद्ध मंदिर को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। आज से नई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा जो तीन दिन तक चलेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना है। नैनीताल रोड चौड़ीकरण की जद में आ रहे प्राचीन श्री कालू सिद्ध मंदिर को बृहस्पतिवार को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया। इस नए भवन को उत्तर भारतीय नागर शैली में बनाया गया है। मंदिर में संगमरमर के इस्तेमाल के साथ दीवारों पर नक्काशी की गई है। नए भवन में रंग-रोगन किया जा चुका है। नवनिर्मित मंदिर में हरि विष्णु, शनिदेव, श्री गोल्ज्यू देवता, राम दरबार, शिव परिवार, मां दुर्गा समेत देवी-देवताओं की 15 मूर्तियां पहुंच चुकी हैं। बृहस्पतिवार को मंदिर के नए भवन को मंदिर प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया। आज से प्राण-प्रतिष्ठा शुरू होगी जो आठ जून तक चलेगी। समापन पर भंडारा होगा।
श्री कालू सिद्ध मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
RELATED ARTICLES