ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में फूलचट्टी(गोल्फ कोर्स ) के पास दिल्ली से आया एक युवक गंगा में बह गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं लग सका है।एक पुरुष व एक महिला दिल्ली से घूमने आए थे। गुरुवार शाम को वह नदी किनारे चले गए। युवक थोड़ा आगे पानी में गया लेकिन इस दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आ गया। एसडीआरएफ की टीम लगातार युवक की तलाश कर रही है। पानी का अत्यधिक बहाव होने के कारण राफ्ट द्वारा सभी संभावित स्थानों पर सर्च किया जा रहा रहा है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि डूबे हुए व्यक्ति की पहचान सचिन पुत्र देवेंद्र , लक्ष्मी नगर, निरमान विहार, दिल्ली के रूप में हुई है।
तलाश में जुटी एसडीआरएफ फूलचट्टी के पास गंगा में बहा दिल्ली का युवक महिला के साथ आया था घूमने
RELATED ARTICLES