Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डहाईवे पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग सूझबूझ से बची यात्रियों की जान...

हाईवे पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग सूझबूझ से बची यात्रियों की जान केदारनाथ धाम के लिए भरी थी उड़ान

केदारघाटी के बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए टेकऑफ करते समय हेलिकॉप्टर में तकनीकी खामी आने पर पायटल ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। इस दौरान पायलट के पीठ में चोट आई है। हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित हैं। पायलट को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।शनिवार को दोपहर 1.02 बजे क्रिस्टल कंपनी के हेलिकॉप्टर ने पांच यात्रियों के साथ बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। हेलिकॉप्टर हेलिपैड से बमुश्किल दो मीटर ऊपर ही उठ पाया था कि कुछ तकनीकी खामी आ गई, जिसे भांपते हुए पायलट ने हेलिपैड से ठीक नीचे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। जिससे हेलिकॉप्टर की टेल क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर खड़ी कार पर जा गिरी। साथ ही हेलिकॉप्टर के पंखों के चपेट में आने से दुकान का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग से उस समय हाईवे पर कोई वाहन और राहगीर नहीं गुजर रहा था।

सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों ने तत्काल पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पायलट रविंद्र सिंह सोढ़ी (55) को पीठ में चोट आने से तत्काल नजदीकी स्वामी विवेकानंद अस्पताल नारायणकोटी में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।केदारनाथ यात्रा के हेलिकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि टेकऑफ के दौरान तकनीकी खामी आने पर पायलट ने हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई है। प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू दल द्वारा हेलिकॉप्टर को सड़क से हटाने का काम किया जा रहा है, जिससे यातायात जल्द सुचारू हो सके। हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक कार को भी क्षति पहुंची है। हालांकि केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा सुचारू हैं।

एक माह में चौथी दुर्घटना
चारधाम यात्रा शुरू होने के 38 दिनों में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह चौथी घटना है। मई माह के पहले सप्ताह में गंगोत्री क्षेत्र में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें पायलट सहित छह लोगों की मौत हो गईं थी। 12 मई को बदरीनाथ में हवा के दबाव के कारण एक हेलिकॉप्टर हेलिपैड पर रपट गया था। 17 मई को केदारनाथ धाम से मरीज को लेने जा रही एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस को हेलिपैड के समीप इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। 7 जून को केदारघाटी के बडासू में केदारनाथ के लिए जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई हैवहीं बीते आठ मई को ही गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलिकॉप्टर गंगनानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंगनानी का हेलिकॉप्टर हादसा बहुत भयावह था। वहां पर खोज-बचाव अभियान चला रहे अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि घटना में हेलिकॉप्टर के भी दो टुकड़े हो गए थे। वहीं दो शव हेलिकॉप्टर में ही फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए हेली को काटना पड़ा था। वहीं करीब 200 मीटर गहरी खाई में रेस्क्यू अभियान चलाना बहुत मुश्किल था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments