Thursday, November 13, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डलटकी रही देर तक बमुश्किल बची जान पति से हुआ झगड़ा तो...

लटकी रही देर तक बमुश्किल बची जान पति से हुआ झगड़ा तो महिला ने की चौथी मंजिल से कूदने की कोशिश

पति से झगड़ा होने पर एक महिला ने चौथी मंजिल की बालकनी से कूदने का प्रयास किया। जिससे वह बालकनी पर लटक गई। पति और अन्य परिजनों ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद गिरने से बचा लिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। घटना ऋषिकेश शहर के आमबाग विस्थापित क्षेत्र की है। वीडियो 15 से 16 दिन पुराना बताया जा रहा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में बनी कॉलोनी में फ्लैट की चौथी मंजिल पर रह रहे परिवार में दंपती के बीच विवाद हो गया था। जिस पर पत्नी ने फ्लैट की बालकनी से कूदने का प्रयास किया। लेकिन पति ने पत्नी के दोनों हाथ पकड़कर कूदने से बचा लिया। मामला दिन का होने के कारण पूरी कॉलोनी में हड़कंप मंच गया। परिजनों ने महिला को ऊपर खींच कर किसी तरह बचा लिया। इस बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments