Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्ड126 करोड़ 69 लाख की 27 परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण...

126 करोड़ 69 लाख की 27 परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

हल्द्वानी/लालकुआं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 25.93 करोड़ की लागत वाली नौ योजनाओं का लोकार्पण और 100.76 करोड़ की 18 योजनाओं का शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, सिंचाई, सीवरेज, नगर विकास, सौंदर्यीकरण और निराश्रित गोवंश संरक्षण से संबंधित हैं।

इन योजनाओं का किया लोकार्पण
ओखलकांडा में क्षतिग्रस्त 11 नहरों का पुनर्निर्माण, भीमताल में जिला आयुर्वेदिक भवन, रामगढ़ में मल्ला सूपी-रूसानी-दीगड़-कफूवा लोधिया मोटर मार्ग, बेतालघाट में मल्ली सेठी लिफ्ट सिंचाई योजना, हल्द्वानी में पशु चिकित्सालय में वाहनों की पार्किंग एवं पशुओं हेतु ओटी निर्माण, कालाढूंगी में पशु चिकित्सालय भवन, गंगापुर कबडवाल में गोशाला निर्माण (फेज-1), रामनगर में राजकीय पॉलीटेक्निक भवन और पांडेनवाड़ हल्द्वानी में पुनर्वास केंद्र का जीर्णोद्धार।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास
इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बाढ़ सुरक्षा कार्य, फतेहपुर, कमलुवागांजा, गुनीपुर, पनियाली एवं बच्चीनगर में क्षतिग्रस्त नहरों का निर्माण, कोटाबाग में पॉलीटेक्निक भवन, रामपुर चकलुवा में नलकूप निर्माण, कैंची धाम परिसर का विकास, भवाली में पर्यटक आवास गृह की मरम्मत, नैनीताल में पर्यटन कार्यालय भवन निर्माण, ग्रामीण मोटर मार्गों का पुनर्निर्माण एवं सुधार, झीड़ापानी वाटरफॉल का विकास, विभिन्न स्थानों पर नलकूप निर्माण, हल्द्वानी में राजपुरा और पर्वतीय मोहल्ला सीवरेज योजनाएं, लालकुआं में गोशाला निर्माण (फेज-2) और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में पुस्तकालय का पुनरुद्धार कार्य।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments