रुद्रप्रयाग (8 जून 2025):
रुद्रप्रयाग, 8 जून 2025 – भारतीय थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदारनाथ के मंदिर में पारंपरिक रूद्राभिषेक किया और राष्ट्र की सुख–समृद्धि की कामना की। वे लगभग आधा घंटा मंदिर परिसर में रहे, जहाँ उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना करने के साथ ही तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति द्वारा दिए गए प्रसाद को भी ग्रहण किया ।
मंदिर परिसर में उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। श्री बद्रीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति एवं केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने उनकी उपस्थिति पर विशेष सम्मान प्रकट किया । मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर के मुख्य अधिकारी अनिल ध्यानी ने भी जनरल द्विवेदी को प्रसाद भेंट किया ।
पूजा-अर्चना के बाद, सेना प्रमुख ने सीमांत क्षेत्र में तैनात सैनिकों से मुलाकात की और उनकी Operational Readyness का जायजा लिया । उन्होंने इस अवसर पर ज्योतिर्मठ में सेना द्वारा संचालित ‘IBEX तराना FM’ रडियो स्टेशन का भी विधिवत उद्घाटन किया, जो पहाड़ी जनों और जवानों के बीच सामूहिक संवाद को प्रोत्साहित करेगा ।
इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट मई में खोले गए थे और तब से प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ आ रहे हैं। अग्नि सेवा और स्वच्छता जैसी गतिविधियों में भी सेना सक्रिय रही है; सेंट्रल कमान के जवान एवं पूर्व सैनिकों ने ‘अतुल्य गंगा ट्रस्ट’ के साथ मिलकर उपोष्ट स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें हिमालयी पहाड़ियों से माइक्रोप्लास्टिक व अन्य कचरा हटाने का कार्य शामिल था ।
विषय | विवरण |
---|---|
पूजा-समय | लगभग 30 मिनट |
मुख्य कार्यक्रम | रूद्राभिषेक, प्रसाद ग्रहण, सैनिकों से मुलाकात, FM स्टेशन उद्घाटन |
आगामी यात्राओं की पृष्ठभूमि | चौधाम में सेना की सहभागिता एवं स्वच्छता अभियान |
यात्री संख्या | मई से प्रति दिन लाखों श्रद्धालु |
थलसेना अध्यक्ष की यह यात्रा केवल धार्मिक दृष्टि से नहीं, बल्कि सामरिक और सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। केदारनाथ जैसी पूजा-स्थली में उनका दौरा केंद्र और राज्य सरकार, सेना, धार्मिक व्यवस्थाओं के बीच महत्वपूर्ण सामंजस्य को दर्शाता है। साथ ही, सीमांत क्षेत्रों में जवानों के हौसले और पहाड़ी सेवाओं में सैनिकों की भागीदारी को भी एक स्पष्ट संकेत मिलता है।