बाजपुर। शहर से सटे गांव चकरपुर में जल जीवन मिशन के तहत पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण चार साल में नहीं हो पाया। पानी आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को ओवर हैंड टैंक के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया। जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी। पूर्व प्रधान अशोक कांबोज, पूर्व बीडीसी सदस्य अजय पाल सिंह ने बताया कि गांव चकरपुर में वर्ष 2021 में जल जीवन मिशन योजना के तहत पंपिंग पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया था।
ठेकेदार की ओर से गांव में सड़क खोदकर पेयजल लाइन बिछाई गई। लेकिन सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया। कई स्थानों पर अभी तक पानी की लाइन तक नहीं डाली गई है। ठेकेदार और उनके मजदूर काम अधूरा छोड़कर चले गए है। जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी की बूंद को तरस रहे है। सोमवार को ग्रामीण एकत्र होकर पानी की टंकी के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने विरोध जताया। वहां सुनील प्रजापति, चंदा देवी, कोशल्या देवी, मेवाराम, अफसर हुसैन, रमेश, राहुल, बबीता, गौरव कुमार, बिट्टू आदि मौजूद रहे।