पर्यटकों की सोमवार को आमद से नैनीताल गुलजार रहा। इसके चलते रोडवेज की बसें कम पड़ गईं। हालांकि परिवहन निगम ने बसों के 10 फेरे बढ़ाए, लेकिन यह भी नाकाफी साबित हुईं। बस अड्डे पर सवारियां इतनी उमड़ी कि आते ही बसें पैक हो रही थीं। निगम के मुताबिक चालक-परिचालकों की कमी से दिक्कत आ रही है।करीब एक सप्ताह से नैनीताल में पर्यटन सीजन ने जोर पकड़ा है। अब कई राज्यों के सैलानी यहां छुट्टियां बिताने पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार को नैनीताल में भारी भीड़ के बाद सोमवार को भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इस दौरान शहर की सड़कों पर दिनभर वाहनों की कतारें लगी रहीं। तल्लीताल डांठ और मल्लीताल में दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता है। सूखाताल क्षेत्र में जाम से लोग परेशान रहे। देर शाम तक वाहनों की कतार सड़कों पर लगी रही। रोडवेज डिपो नैनीताल के प्रभारी डीएन जोशी ने बताया कि सवारियों को देखते हुए बसों के दस फेरे बढ़ाए गए हैं। चालकों-परिचालकों की कमी से दिक्कत आ रही है।
बिना होटल बुकिंग वाले के पर्यटकों के वाहन अस्थायी पार्किंग में रोका
पुलिस ने सोमवार को पर्यटकों के वाहनों को भवाली मार्ग मस्जिद तिराहा, हल्द्वानी मार्ग रूसी बाईपास और कालाढूंगी मार्ग पर नारायण नगर में बनी अस्थायी पार्किंग में पर्यटकों के वाहन को रोका और उनकी होटल बुकिंग देखने के बाद ही नैनीताल भेजा। जिनके पास होटल की बुकिंग नहीं थी उन्हें शटल सेवा से शहर में भेजा। सुबह से शाम तक पर्यटकों ने नैनीझील में नौकायन किया। मॉलरोड, तल्लीताल और सूखाताल क्षेत्र में वाहनों की कतारें लगी रहीं जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी परेशान रहे। एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकां के वाहनों को अस्थायी पार्किंग पर रोककर शटल सेवा से नैनीताल भेजा। भवाली रोड से आने वाले पर्यटकें के वाहनों को वाया गेठिया नैनीताल भेजा गया।







