दिल्ली वाले अपने वाहन कहीं भी पार्क कर देते हैं। दिल्ली यातायात पुलिस के आंकड़े यही कह रहे हैं। राजधानी में ऑन स्पॉट सबसे ज्यादा चालान अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के काटे गए हैं। दूसरा स्थान बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) के चलने वाले वाहनों के हैं। तीसरा नंबर बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों का है।दिल्ली यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यबीर कटारा ने बताया, 1 जनवरी से लेकर 8 जून तक ऑन स्पॉट सबसे ज्यादा 4,52,594 चालान अवैध रूप से पार्क होने वाले वाहनों के हैं। 3,91,734 वाहनों के चालान बिना पीयूसीसी जबिक 2,79,170 चालान बिना हेलमेंट दो पहिया वाहन चलाने वालों के हैं।
एक जनवरी से लेकर 8 जून तक चालान
ऑन स्पॉट चालान
अवैध पार्किंग 4,52,594
बिना पीयूसीसी 3,91,734
बिना हेलमेट 2,79,170
बिना लाइसेंस 2,25,926
बिना इंश्योरेंस 1,90,595
कैमरों से किए गए चालान
ओवर स्पीड 13,63,403
अवैध पार्किंग 2,80,685
स्टॉप लाइन वॉयलेशन 2,24,944
लालबत्ती जंप 2,10,918
बिना हेलमेट 1,18,224
तेज रफ्तार वाहन कैमरों में कैद
सबसे ज्यादा तेज रफ्तार चलने वाले वाहन कैमरों में कैद हुए हैं। कैमरों से 13,63,403 वाहनों के चालाल काटे गए हैं। कैमरों से होने वाले चालानों में दूसरे नंबर पर अवैध पार्क होने वाले वाहनों के हैं। अवैध पार्किंग के कुल 2,80,685 चालान किए गए हैं। वाहनों को गलत तरीके से पार्क करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काटे जाते हैं। लोगों को अवैध पार्किंग से रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक किया जा रहा है कि वह अधिकृत पार्किंग का इस्तेमाल करें। – अजय चौधरी, विशेष पुलिस आयुक्त, दिल्ली यातायात पुलिस