हल्द्वानी। पिछले कई दिनों से पेयजल किल्लत से परेशान इंदिरानगर क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को दुर्गा मंदिर के पास खाली बर्तनों के साथ जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पानी न मिलने के कारण क्षेत्र के लोग पिछले तीन माह से परेशान हैं।नगर निगम के पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने जल संस्थान मुर्दाबाद और जल संस्थान तेरी तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारे लगाए।
लोगों का कहना था कि कई बार जल संस्थान में पेयजल संकट होने की शिकायत की गई लेकिन वहां कोई सुनने को तैयार नहीं है। कहा कि इंदिरानगर दुर्गा मंदिर, इंदिरानगर बरसाती, इंदिरा नगर छोटी सड़क, इंदिरा नगर बड़ी सड़क व मोहम्मदी चौक क्षेत्र में पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों में सीमा राठौर, आरती देवी, आशा गुप्ता, माधवी राठौर, मोहम्मद नबी, नफीस अहमद, शब्बीर अहमद आदि रहे। इधर, लोगों का प्रदर्शन चल ही रहा था कि जल संस्थान का एक टैंकर पानी बांटने पहुंच गया। टैंकर देख लोगों ने नारेबाजी करना छोड़कर टैंकर की ओर दौड़ लगा दी।