Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डतेज रफ्तार एसयूवी ने तीन वाहनों को मारी टक्कर कई घायल मोहकमपुर...

तेज रफ्तार एसयूवी ने तीन वाहनों को मारी टक्कर कई घायल मोहकमपुर आरओबी पर हादसा

देहरादून में देर रात बड़ा हादसा हो गया। मोहकमपुर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) पर एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने गलत दिशा में चलते हुए एक के बाद एक तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है।

घटना बुधवार रात करीब आठ बजे की है। एक काले रंग की कार हरिद्वार की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार अचानक तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हुई और दूसरी तरफ चली गई। कार ने सामने से आ रहे तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार में बताया कि मामले में जांच की जा रही है। सभी घायलों को दून अस्पताल भेजा गया है। सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बाहर बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments